अटल भूजल योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यवाहक जिला कलेक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान अटल भूजल योजना के अन्तर्गत जिले की स्थिति पर चर्चा की गई। जिले की दो पंचायत समितियां धौलपुर एवं सैंपऊ अटल भूजल योजना के अन्तर्गत चयनित हैं। अटल भूजल योजना में धौलपुर पंचायत समिति की 35 ग्राम पंचायतों के 169 ग्राम एवं सैंपऊ पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों के 134 ग्राम चयनित हैं।
बैठक में कृषि पर्यवेक्षकों को किसानों को जल के कुशल उपयोग हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम विकास अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित करें जिससे किए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सके। कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने पशुपालन हेतु जल के कुशल एवं समुचित उपयोग, व्यवहार परिवर्तन के लिए विकल्प प्रदान करने हेतु सुझाव आमंत्रित किए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को किसानों में फव्वारा सिंचाई विधि को प्रचलित करने हेतु जागरूकता लाने के निर्देश दिए। बैठक में मांग आधारित उपाय एवं पूर्ति आधारित जल संरक्षण विधियों के बारे में जानकारी दी गई। जल संरक्षण हेतु सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, कमाण्ड एरिया में नहर द्वारा सिंचाई, पैक डेम, बैटेड बांध, परकोलेशन टैंक, फार्म पॉण्ड आदि जल संरक्षण की विधियों पर चर्चा की गई।
बैठक में किसानों को भूमिगत पाईपलाइन एवं फसल विविधीकरण पद्धतियों को बढ़ावा देने हेतु जागरूक करने, राष्ट्रीय बागवानी मिशन की योजनाओं की क्रियान्विति करना, जल स्रोतों के पुनर्भरण प्रस्तावों पर निर्माण कार्य कराना आदि पर चर्चा की गई। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी पंचायत समिति धौलपुर, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग दिनेश अग्रवाल एवं कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.