थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह नए बाईपास पर पार्वती नदी के नजदीक मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक बजरी माफिया को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। एएसआई फतेह सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली बजरी माफिया सैंपऊ कस्बे के नए बाईपास पर चोरी छुपे निकल रहे हैं। उन्होंने बताया सीओ विजय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी सहीराम यादव के निर्देश में पुलिस टीम का गठन कर पार्वती नदी के पास सघन नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर 465 डीआई को पकड़ लिया। उन्होंने बताया पुलिस के जवान अमर सिंह, योगेश राणा एवं देवेंद्र ने घेराबंदी कर बजरी माफिया 36 वर्षीय राजकुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी गुनपुर थाना इलाका दिहोली को दबोच लिया। थाना प्रभारी सहीराम यादव ने बताया सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी की धरपकड़ के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस ने 379 आईपीसी29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 41,42 में फॉरेस्ट एक्ट में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी ने बताया बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अनुसंधान में बजरी तस्करी के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.