सांड ने किया कंचनपुर थाना प्रभारी पर हमला:सूखे कुएं के अंदर गिरा था, बाहर निकालते ही खेतों में पटका

धौलपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके के पंजूपुरा गांव में सूखे कुएं के अंदर गिरे सांड को बाहर निकालने के दौरान सांड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके के पंजूपुरा गांव में सूखे कुएं के अंदर गिरे सांड को बाहर निकालने के दौरान सांड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। सांड इसके बाद कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा के पीछे पड़ गया और उसने थाना प्रभारी को खेतों में पटक लिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गांव में बीती रात को 2 सांड आपस में भिड़ गए। जिसमें से एक सांड कुएं के अंदर गिर गया। सूचना पर कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने गांव पहुंचकर लोगों की मदद से सांड को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कराया। कई घंटे की मशक्कत के बाद सांड को थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बाहर निकलवाया। जैसे ही सांड कुएं से बाहर आया तो ग्रामीणों के द्वारा उसे बांधे गए रस्से खोलना शुरू किया। तभी अचानक सांड विदक गया और भाग छूटा, लेकिन लोगों ने सांड को बांधी हुई रस्सी नहीं छोड़ी। थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने ग्रामीणों के हाथ से रस्सी अपने हाथ में लेकर सांड को काबू करने का प्रयास किया। सांड ने रस्सी पकड़े हुए खड़े थाना प्रभारी को दौड़कर ठोकर मारने की कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। इस दौरान सांड ग्रामीणों के पीछे दौड़ने लगा। जिसके बाद सांड ने थाना प्रभारी को जमीन पर पटक लिया। थाना प्रभारी को सांड की चपेट में आता देख ग्रामीणों ने हल्ला मचाते हुए सांड को खदेड़ते हुए जैसे-तैसे थाना प्रभारी हेमराज शर्मा को बचाया। ग्रामीणों ने बताया कि थाना प्रभारी को हल्की चोटें आई हैं।

कंटेंट- जितेंद्र परमार, सैंपऊ