राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय महाराना में ब्लॉक स्तरीय श्रेष्ठ एसएमडी एसएमसी स्कूल के अध्यक्ष व सचिवों का सम्मान समारोह का आयोजन एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबीईओ सविता सिंह,एपीसी बबिता पराशर एवं कार्यक्रम अधिकारी शिवराम सेन रहे। ब्लॉक की श्रेष्ठ एसएमसी एसएमडी 6 अध्यक्षों व सचिवों को शील्ड व प्रमाण पत्र भेंट किए। मुख्य अतिथि एडीपीसी समग्र शिक्षा मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि बुनियादी ढांचे और शैक्षिक सुधारों को मजबूत करने के लिए विद्यालय स्तर पर गठित एसएमसी एसडीएमसी समितियों का अहम रोल होता है। विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने स्कूलों मे गठित एसएमसी और एसडीएमसी समितियों को मजबूत करने की पहल की है। जिससे समिति के सदस्यों का विद्यालय से जुड़ाव बना रहे। उन्होंने सभी सदस्यों, अध्यक्ष व सचिवों को बधाई व शुभकामनाएं देकर उत्साह बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ सविता सिंह एवं एपीसी बबिता पराशर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी विद्यालय के प्रति समुदाय के मन में एक सकारात्मक भावना एवं आश्वस्त उत्पन्न करना है। इस अवसर पर श्रेष्ठ एसएमसी व एसडीएमसी के अध्यक्षों व सचिवों को सील्ड ,प्रशस्ति पत्र एवं फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया एवं 11 हजार रुपये की राशि का चैक भेंट किया। कार्यक्रम अधिकारी शिवराम सेन,कार्यवाहक प्रधानाचार्य रतन सिंह लोधा का भी सम्मान किया गया। इनका हुआ सम्मान: अध्यक्ष व प्रधानाचार्य शिवदत्त शर्मा,रनवीर सिंह मीणा,अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह राजपूत,गोविंद गर्ग ,रनवीर सिंह मीणा,सुक्खो देवी रावत,शिवदत्त शर्मा,कार्यवाहक महेंद्र सिंह सहित अन्य सचिव व सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बरगदमेंन नरेंद्र यादव का भी सम्मान किया गया। इस अवसर आरपी लोकेंद्र सिंह, भगवान सिंह मीना, दिनेश शर्मा,विजय कुमार मीणा,उमेश कुशवाह,अध्यक्ष तोर दानियाल लाखन सिंह त्यागी,महेश चंद त्यागी,बीलपुर के नबाब सिंह,भूप सिंह परमार,लक्ष्मीनारायण सहित अन्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन रतन सिंह लोधा ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.