अारएसी ग्राउंड में 66वीं राज्य स्तरीय छात्र-छात्रा 14 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन समारोह हुअा। मुख्य अतिथि विधायक धौलपुर शोभारानी एवं सभापति नगर परिषद खुशबू सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान के विशिष्ट आतिथ्य में आरएसी लाइन के खेल मैदान में हुआ। राज्यभर से 30 जिलों की बालक एवं 27 जिलों की बालिकाओं की टीम ने भाग लिया है। उद्घाटन मुकाबला वालीबॉल छात्रा वर्ग में उदयपुर ने चित्तौड़ को 2-0 एवं बीकानेर की टीम ने जयपुर टीम को 2-0 से हराया। अतिथियाें ने खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही। सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि खेल को हार और जीत के लिए न खेलकर सद्भावना से खेलें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाते है। खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। इस अवसर पर सीडीईओ मुकेश कुमार गर्ग, डीईओ माध्यमिक अरविंद शर्मा, प्रारंभिक डीईओ केदार गिरी, खेलकूद प्रभारी विजय शर्मा, चोव सिंह कुशवाह, भामाशाह ऋषि मित्तल, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संजीव श्रीवास्तव अनिल मिश्रा माैजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.