बजरंग दल ने 551 युवाओं को दी त्रिशूल दीक्षा:धर्म और हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए त्रिशूल यूज करने की दिलाई शपथ

धौलपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बजरंग दल ने मंगलवार को 551 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी और लोगों को त्रिशूल बांटे। - Dainik Bhaskar
बजरंग दल ने मंगलवार को 551 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी और लोगों को त्रिशूल बांटे।

बजरंग दल की ओर से धर्म और हिंदू राष्ट्र रक्षा के लिए देशभक्ति युक्त युवा बनाने का अभियान शुरू किया है। देशभर में बजरंग दल से युवाओं को जोड़ने के लिए त्रिशूल दीक्षा अभियान चलाया जा रहा है। बजरंग दल ने मंगलवार को धौलपुर के धौलपुर नगर प्रखण्ड में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बजरंग दल ने 551 युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दी और लोगों को त्रिशूल बांटे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत, मुख्य अतिथि महंत हनुमान दास जी महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, बजरंग दल जिला संयोजक मनोज सोनी, बजरंग दल जिला सह संयोजक राम शर्मा रहे। प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा का संकल्प लिया। तीन घंटे के प्रोग्राम में बजरंग दल के नगर संयोजक नरेश कुमार ने 551 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा (त्रिशूल वितरित) किए।

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में सदस्यों ने देश धर्म की रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा लेकर त्रिशूल धारण किए। उन्हें धर्म और हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए त्रिशूल यूज करने की सार्वजनिक शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।