बदमाशों के फॉलोअर्स को सुधारेगी पुलिस:ऑपरेशन गार्जियंस शुरू, नौजवानों को चिह्नित कर कराएंगे काउंसलिंग

धौलपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बदमाशों के फॉलोअर्स को सुधारने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन गार्जियंस अभियान शुरू कर उनकी पहचान कर उनकी काउंसलिंग कराएगी। - Dainik Bhaskar
बदमाशों के फॉलोअर्स को सुधारने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन गार्जियंस अभियान शुरू कर उनकी पहचान कर उनकी काउंसलिंग कराएगी।

सोशल मीडिया पर रोबिनहुड स्टाइल में फोटो डालने वाले गैंगस्टर और बदमाशों के फॉलोअर्स पर पुलिस की निगाहें जम चुकी हैं। एसपी ने भटके हुए युवाओं को रास्ता दिखाने के लिए एक नई पहल की है। जिला पुलिस परामर्श प्रकोष्ठ सोशल मीडिया सेल अब 24 घंटे गैंगस्टर और बदमाशों के फॉलोअर्स पर नजर रखेगी। ऐसे नौजवानों को चिह्नित कर उनकी काउंसलिंग कराएगी।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि छोटे से लेकर बड़े गैंगस्टर और बदमाश अपने आप को और रॉबिन हुड की स्टाइल में सोशल मीडिया पर प्रजेंट करते हैं, जिससे कुछ नौजवान उनकी छवि से प्रभावित होकर भटक जाते हैं और धीरे-धीरे जुर्म की दुनिया में पैर जमाने लगते हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस ऐसे नौजवानों को चिह्नित कर उनकी काउंसलिंग कराएगी। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गैंगस्टर और बदमाशों के फॉलोअर्स के लिए जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक 4 महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को ऑपरेशन गार्जियंस का नाम दिया गया है।

एसपी ने बताया कि अभियान की शुरुआत करते हुए सरमथुरा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीओ सुरेश डाबरिया और थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव गैंगस्टर और बदमाशों को फॉलो नहीं करने के लिए निर्देश दिए हैं। स्कूल में कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राओं को पढ़ाई में ध्यान रखकर असामाजिक तत्वों से दूर रहने की सलाह दी गई है। एसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत उन नौजवानों की काउंसलिंग को प्राथमिकता दी जाएगी, जो गैंगस्टर और बदमाशों से प्रभावित होकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपराध की दुनिया में अभी तक कदम नहीं रखा है। इससे उनका भविष्य संवारा जा सके।