रास्ते में बह रहा नाले का गंदा पानी:2 साल से नहीं हुई मरम्मत, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

धौलपुर2 महीने पहले
मछरिया गांव में नाले की मरम्मत नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

धौलपुर के राजाखेड़ा इलाके के मछरिया गांव में नाले की मरम्मत नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। मरम्मत नहीं होने की वजह से नाले का गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। मामले को लेकर ग्रामीण कई बार कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से इसके मरम्मत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इसे लेकर कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच से शिकायत की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव की एक ही जाटव बस्ती है। जिस बस्ती से होकर नाला निकला है। उन्होंने बताया कि करीब 2 साल पहले नाला अचानक टूट गया था। जिसके बाद प्रशासन इस नाले की मरम्मत नहीं करवा रहा है। जिस वजह से गांव का गंदा पानी उनकी बस्ती में सड़कों पर आ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि घरों के सामने नाले का पानी इकट्ठा होने की वजह से उन्हें बाहर निकलने में परेशानी आ रही है तो वहीं उनके बच्चों के सामने मौसमी बीमारी की आशंका बनी हुई है। कई बार ग्राम पंचायत को नाले की मरम्मत करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन ग्राम पंचायत ने उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने जिले के उच्च अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर उनकी समस्या का समाधान कराने की मांग की है।