भाजपा किसान मोर्चा:2100 नवमतदाताओं से मिलकर 130 पन्ना प्रमुख बनाए

धौलपुर14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री जगतार सिंह ने जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल की अगुवाई में 2100 नवमतदाताओं से मुलाकात कर 130 पन्ना प्रमुख बनाये है। इस दौरान प्रभारी सुरेंद्र सांतरुक ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए 2014 से लेकर आज तक के विकास कार्यों से आमजन को अवगत कराया। शिक्षाविद जगतार सिंह ने बताया कि राज्य में भाजपा की सरकार लाने के लिये शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में पार्टी का हरेक कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहा है। इसी कड़ी में गांव घाटोली, खानसुरजापुर, मिलसमा, नोहरदा, खेरिया जाट, सज्जनवास, ओडेलगद्दी में 2100 नवमतदाताओं से सम्पर्क किया तथा 130 पन्ना प्रमुखों बनाकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर रामखिलाड़ी प्रजापत, ब्रजेश शर्मा, गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...