डकैत केशव गुर्जर गैंग में जुड़ा नया सदस्य:रामब्रज पर एसपी ने किया 5 हजार रुपए का इनाम घोषित

धौलपुर4 महीने पहले
राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के करीब सवा लाख रुपए के इनामी मोस्ट वांटेड डकैत केशव गुर्जर की गैंग में एक नया साथी जुड़ गया है।

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के करीब सवा लाख रुपए के इनामी मोस्ट वांटेड डकैत केशव गुर्जर की गैंग में एक नया साथी जुड़ गया है। केशव गुर्जर की गैंग में शामिल हुए बदमाश रामब्रज पुत्र महाराज सिंह गुर्जर निवासी खोटाबाई थाना सोने का गुर्जा पर एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गैंग के सदस्य रामब्रज गुर्जर पर डकैत केशव गुर्जर की मदद करने के साथ सोने का गुर्जा थाने में हत्या के प्रयास और अवैध हथियार का मामला दर्ज है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि केशव की गैंग में उसके भाई 25 हजार रुपए का इनामी शीशराम सहित मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला 5 हजार का इनामी बंटी पंडित शामिल है। जिनसे पुलिस की पिछले सप्ताह मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ के बाद डकैत केशव अपने साथियों के साथ भागने में सफल हो गया था। डकैत के फरार होने के बाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि हत्या के मामले में फरार चल रहा बदमाश रामब्रज केशव गुर्जर की गैंग में शामिल हो गया है। जिसके बाद आरोपी रामब्रज पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

राजस्थान के टॉप 5 बदमाशों ने धौलपुर का डकैत केशव गुर्जर चौथे नंबर पर है, जबकि उसका छोटा भाई शीशराम पांचवें नंबर पर है। डकैत केशव गुर्जर की पुलिस से कई बार मुठभेड़ हो चुकी है, लेकिन हर बार डकैत गिरोह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को चकमा देकर मध्यप्रदेश की ओर फरार हो जाता है।