500 रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार:ड्राइवर को स्कॉर्पियो सहित किया था किडनैप, 2 आरोपियों की तलाश

धौलपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
1 वर्ष पहले स्कॉर्पियो और ड्राइवर के किडनैप के मामले में निहालगंज पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
1 वर्ष पहले स्कॉर्पियो और ड्राइवर के किडनैप के मामले में निहालगंज पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।

1 वर्ष पहले स्कॉर्पियो और ड्राइवर के किडनैप के मामले में निहालगंज पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी धर्मेंद्र सिंह ने 500 रुपए का इनाम घोषित किया था। इस मामले में पुलिस को 2 और आरोपियों को अभी तलाश है।

थाना प्रभारी बाबूलाल पटेल ने बताया कि 10 जुलाई 2021 को तीन बदमाश घंटाघर रोड से एक स्कॉर्पियो को ड्राइवर सहित किराए पर ले गए थे। ड्राइवर को बंधक बनाकर स्कॉर्पियो ले जाने के बाद पुलिस ने दबिश देकर स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया था, जबकि तीनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम को थाने के कांस्टेबल जितेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी चुराने के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी रिंकू पुत्र रामावतार गुर्जर निवासी टुंडे का पुरा सिटी जुबली हॉल के पास खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाने से एक टीम बनाकर मौके पर भेजी गई। जहां पुलिस को देखकर इनामी बदमाश रिंकू गुर्जर भागने लगा, जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है, जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।