ग्रामीण विकास मंन्त्रालय भारत सरकार एवं पीएनबी बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी धौलपुर में शुरू हुए छह दिवसीय वन जीपी वन बीसी प्रशिक्षण का समापन पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक कुमार यादव के सानिघ्य में किया गया। कार्यक्रम में राजीविका के प्रतिनिधि कृष्ण कान्त शर्मा उपस्थित रहे। अशोक कुमार यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वाबलंबी बनने का आहवान किया तथा प्रशिक्षणार्थियो के उज्जवल भविष्य की कामना की। कृष्ण कान्त शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को राजीविका द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने तथा डिवाइज दिलवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर आरसेटी निदेशक रामप्रकाश वर्मा ने कहा आरसेटी प्रशिक्षणार्थियों को आरसेटी के सहयोग से वित्तीय संस्थाओं से ऋण दिलवाकार आत्मनिर्भर बनाना ही आरसेटी का पहला उद्देश्य हैं। इस दौरान संस्था निदेशक आर सेटी निदेशक रामप्रकाश वर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त संभागियाें काे प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए आह्वान किया कि सभी प्रशिक्षणार्थी राजीविका के सहयोग से अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रों में बैंक बीसी का कार्य कर आत्म निर्भर बनें तथा अपने क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणार्थियों कार्यक्रम से जोडे ताकि वे स्वयं रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें। संस्थान के आरसेटी स्टाफ कमल ठाकुर, छाया ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.