अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद व वीरांगना अंजना सिकरवार तथा शहीद राघवेन्द्र सिंह परिहार के परिजनों के तत्वावधान में गढ़ी जाफर, राजाखेड़ा में 29 नवम्बर 2016 को नगरोटा, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए ग्रेनेडियर राघवेन्द्र सिंह परिहार के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में परिषद के राजाखेड़ा संयोजक सूबेदार हरवीर शर्मा ने कहा कि सभी नागरिकों को शहीदी दिवस पर बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। सचिव सज्जन शर्मा ने बताया कि शहीद राघवेन्द्र सिंह परिहार धौलपुर के गौरव हैं। इस अवसर पर वीरांगना अंजना सिकरवार ने स्कूल के बच्चों को शहीद को याद करते हुए गर्म कपड़े वितरित किए। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश के सह संगठन सचिव प्रणव मुखर्जी, शाखा कोषाध्यक्ष राहुल सैन, संयुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा, सूबेदार अमर सिंह सिकरवार सहित शहीद के परिजन उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.