पार्वती नहर में सीपेज से खेतों में भरा पानी:सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबी, गेहूं और सरसों की फसल में ज्यादा नुकसान

धौलपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
खेतों में पहले से ही नमी होने के कारण और नहर से सीपेज होने की बदौलत फसल जलमग्न हो चुकी है।

धौलपुर के बसेड़ी इलाके में आंगई बांध से निकलने वाली पार्वती मुख्य नहर में सीपेज होने के कारण सैकड़ों बीघा रबी की फसल जलमग्न हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं और सरसों की फसल में देखा जा रहा है। किसानों के खेत पानी से लबालब हो चुके हैं। वह प्रशासन और सिंचाई विभाग से समस्या से निजात दिलाने की गुहार किसान लगा रहे हैं।

किसानों ने बताया कि सिंचाई विभाग ने हाल ही में आंगई बांध से पार्वती नहर में पानी लिया है। नहर का अधिकांश कच्चा हिस्सा होने के कारण सीपेज की समस्या शुरू हो गई है और सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है। इस साल के बरसाती सीजन में देर तक बारिश हुई थी, इसके कारण खेतों में नमी अधिक रही थी। अब सिंचाई विभाग ने नहर में पानी रिलीज किया था, जिससे सीपेज की समस्या शुरू हो गई और किसानों की सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने बताया कि पहले बारिश के कारण खरीफ की फसल बाजरा, दलहन और तिलहन में भारी नुकसान हुआ था। ऐसे में हमें रबी की फसल से उम्मीदें थी, लेकिन सीपेज की समस्या ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

किसानों ने बताया कि उन्होंने खाद बीज और कीटनाशक डालकर फसल को तैयार किया था, लेकिन अब आंखों के सामने फसल को बर्बाद होता देख रहे हैं। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग और प्रशासन चाहे तो वैकल्पिक व्यवस्था भी करा सकता है। नहर के दोनों तरफ नाले की खुदाई कर और पाइप लाइन के माध्यम से पानी को निकाला जा सकता है।

सिंचाई विभाग के एईएन पूरन चंद मंगल ने बताया कि इस साल बारिश का औसत पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रहा है। खेतों में पहले से ही नमी होने के कारण और नहर से सीपेज होने की बदौलत फसल जलमग्न हो चुकी है। जलमग्न फसल को लेकर कई अन्य उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

कंटेंट-: राहुल अग्रवाल, बसेड़ी