सीवरेज ब्लॉक होने से सड़कों पर जलभराव:कई कॉलोनियों में भरा पानी, कलेक्टर से लगाई गुहार

धौलपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
धौलपुर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने की कॉलोनियों में सीवरेज ब्लॉक होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। - Dainik Bhaskar
धौलपुर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने की कॉलोनियों में सीवरेज ब्लॉक होने से पानी सड़कों पर बह रहा है।

धौलपुर में जिला कलेक्ट्रेट के सामने की कॉलोनियों में सीवरेज ब्लॉक होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। सीवरेज ब्लॉक होने से सीताराम कॉलोनी और नारायण कॉलोनी में गंदा पानी भर गया है। जिससे लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले का गंदा पानी सड़क आने से नाराज लोगों ने कलेक्टर से पानी निकासी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

कॉलोनी के निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद सीवरेज में कचरा आने की वजह से पिछले कुछ दिनों से सीवरेज ब्लॉक हो गया है। सीवरेज के ब्लॉक होने की वजह से नदी के साथ सीवरेज का पानी सड़क पर बह रहा है। इसके साथ ही जलदाय विभाग की पाइपलाइन में भी गंदा पानी उनके घरों तक पहुंच रहा है। पीने के पानी की परेशानी के साथ आगामी त्योहार को देखते हुए कॉलोनीवासी नाराज हैं। लोगों ने कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप कर नगर परिषद से उन्हें राहत दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में हो रही गंदगी की वजह से डेंगू और मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कई बार नगर परिषद को शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।