राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डूंगरपुर के तत्वाधान में रविवार को पंचायत समिति सभागार आसपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा शर्मा द्वारा मॉड्यूल मेगा विधि चेतना शिविर व डोर स्टेप काउंसिलिंग कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 15 निशक्तजन प्रमाण पत्र सहित रोगियों की चिकित्सा जांच, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ,मुफ्त दवाई ,जांच योजना सहित विभागीय जानकारी दी गई। फसल बीमा की 20 लाभार्थी सहित एक कृषक लाभार्थी को पोध परिक्षण यंत्र वितरित किया। पंचायती राज विभाग में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी की जानकारी दी।
4 जॉब कार्ड वितरण,5 पेंशन स्वीकृति, 6 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 8 जमाबंदी नकल, 5 नामांतरण ,9 मूल निवास, 2 जाती प्रमाण पत्र सहित 33 प्रकरणों का निपटारा किया गया। शिविर में 5 पालनहार योजना की स्वीकृति जारी की गई । इस अवसर पर तहसीलदार उज्जवल जैन ,नायब तहसीलदार देवचद ,सहायक विकास अधिकारी अरविंद सिंह करेलीया,कृषि अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील वेड़ा ने किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.