नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी:2 आरोपियों को हिरासत में लिया, हाईवे के किनारे होटल के पीछे दी दबिश

डूंगरपुर5 महीने पहले
डूंगरपुर में स्पेशल पुलिस टीम ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

डूंगरपुर में स्पेशल पुलिस टीम ने नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से तैयार नकली सीमेंट के साथ पैकिंग मशीनें और कई सामग्री पकड़ी है। वहीं मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह फैक्ट्री नेशनल हाईवे के किनारे एक होटल के पीछे संचालित की जा रही थी।

स्पेशल पुलिस टीम के हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह ने बताया कि एसपी राशि डोगरा और एएसपी सुरेश कुमार की ओर से अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर से सूचना मिली कि बिछीवाड़ा क्षेत्र में हाईवे के किनारे नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस पर हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सिंह, राजकुमार, कॉन्स्टेबल राकेश, अंकित त्रिवेदी की टीम बिछीवाड़ा पहुंची। नेशनल हाईवे-48 पर आमझरा और सेरावाडा के बीच होटल मातेश्वरी के पीछे दबिश दी। इसी जगह पर पीछे के हिस्से में सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मौके से तैयार नकली सीमेंट के 45 कट्टे, वेट मशीन, पैकिंग मशीन, सिले और अल्ट्राट्रेक सीमेंट के साथ ही दूसरी कंपनियों के अलग-अलग खाली कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से राजीव पुत्र चुन्नीलाल कलाल निवासी छाणी खेरवाड़ा उदयपुर और जगदीश उर्फ मामा पिता हाजा मीणा निवासी ओडा बड़ा को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।