दोवड़ा थाना पुलिस ने गुजरात जा रही एक ट्रैवल्स बस से अवैध शराब बरामद की है। शराब के कार्टून बस की डिक्की में रखे हुए थे। पुलिस ने शराब तस्करी कर गुजरात ले जा रहे ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बस में बैठी सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। दोवड़ा थाना एएसआई योगेंद्रसिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक बस में अवैध शराब भरकर गुजरात तस्करी हो रही है। इस पर दोवड़ा थाना एएसआई योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, मुकुल सिंह और सुरेश की टीम ने दोवड़ा तिराहे पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान मातेश्वरी ट्रैवल्स की बस आते हुए नजर आई। जिसे रुकने का इशारा किया। बस को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने सवारियां लेकर गुजरात जाने के बारे में बताया। वहीं डिक्की में लोगों के सामान होने की जानकारी दी। पुलिस को शक होने पर बस के साइड की डिक्की खुलवाई।
तलाशी में डिक्की से 2 कार्टून अंग्रेजी शराब मिली। शराब को लेकर ड्राइवर के पास न तो कोई कागजात थे और न ही शराब किसकी है। इस बारे ने कोई जानकारी दे सका। इस पर पुलिस ने बस में सभी सवारियों को उतारकर दूसरी गाड़ी से रवाना किया और शराब के साथ बस को जब्त कर थाने में खड़ी करवा दी। पुलिस ने बस के ड्राइवर अनिल पुत्र प्रेमजी डोडियार मीणा निवासी सरोदा को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.