2 लाख रुपए की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:एक नाबालिग को भी किया डिटेन, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज

डूंगरपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डूंगरपुर के धम्बोला थाना पुलिस ने सरथुना चौकी पर 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
डूंगरपुर के धम्बोला थाना पुलिस ने सरथुना चौकी पर 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

डूंगरपुर के धम्बोला थाना पुलिस ने सरथुना चौकी पर 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 29 कार्टन शराब और कार को मौके से जब्त किया है। वहीं पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। जब्त शराब की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

धम्बोला थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि एसपी राशि डोगरा डूडी के निर्देश पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पड़ोसी राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर धम्बोला थाने की सरथुना पुलिस चौकी के हेड कॉन्स्टेबल चंदुलाल, कॉन्स्टेबल कानसिंह, करण और गणेश की टीम की ओर से राजस्थान-गुजरात के सरथुना बॉर्डर पर नाकेबंदी की थी। एक गुजरात नंबर की कार को रोककर तलाशी ली गई, तो कार में शराब के कार्टन भरे हुए थे। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कार सवार 3 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं कार को धम्बोला थाने लेकर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने कार से शराब के 29 कार्टन बरामद किए। वहीं दरोली थाना डबोक जिला उदयपुर निवासी कार ड्राइवर केशुलाल पुत्र गणेश डांगी और चित्तौड़गढ़ निवासी राहुल पुत्र कैलाश राव को आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को डिटेन किया है। थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि जब्त शराब की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।