डूंगरपुर में दोवड़ा थाना क्षेत्र में पगारा पुलिया पर एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रॉले का ड्राइवर कूदकर भाग गया, लेकिन हेल्पर अंदर फंस गया। जिसे करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रॉले को पुलिया से बाहर निकाला।
एएसआई डायालाल ने बताया कि बजरी से भरा एक ट्रॉला डूंगरपुर शहर की ओर से आ रहा था। रात करीब 9 बजे पगारा पुलिया के पास आते ही ट्रॉला अनियंत्रित हो गया। ट्रॉला पुलिया से नीचे गिरकर पलट गया। इस दौरान ट्रॉले का ड्राइवर कूदकर भाग गया, हेल्पर रोशन पुत्र मंशाराम खराड़ी केबिन में फंस गया। हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे कुछ लोग मौके पर रुके तो वहां जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर दोवड़ा थाने से एएसआई डायालाल, भंवरलाल, पुष्पेंद्र और रमनलाल मौके पर पहुंचे। केबिन में फंसे खलासी को करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला और रोड पर लगे ट्रैफिक सुचारू करवाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.