डूंगरपुर में न्यायिक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार:जयपुर में सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत पर न्याय की गुहार

डूंगरपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
जयपुर में सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर डूंगरपुर जिले के न्यायिक कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर उतर गए है। - Dainik Bhaskar
जयपुर में सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर डूंगरपुर जिले के न्यायिक कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर उतर गए है।

जयपुर में सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को डूंगरपुर जिले के न्यायिक कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर उतर गए है। इस दौरान मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर न्यायिक कर्मचारियो ने जिला कोर्ट में प्रदर्शन किया।

न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार रोत के नेतृत्व में बुधवार को डूंगरपुर जिला कोर्ट के सभी न्यायिक कर्मचारी कोर्ट परिसर में एकत्रित हुए। वहीं, सभी न्यायिक कर्मचारियों ने जयपुर में सहायक न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर उतरते हुए प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार रोत ने बताया की 10 नवंबर को जयपुर में पीठासीन अधिकारी के घर पर सहायक न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

इसके विरोध में न्याय क्षेत्र जयपुर में 18 नवंबर से न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर उतरे हुए थे, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते प्रदेश के न्यायिक कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान के चलते डूंगरपुर न्याय क्षेत्र में सभी न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर उतरे हैं। उन्होंने बताया की मामले की निष्पक्ष जांच व कोई कार्रवाई नहीं होने तक सभी न्यायिक कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर उतरने से कोर्ट से जुड़े कामकाज प्रभावित हो रहे हैं।