सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सऐप अकाउंट बनाकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। ठगों के झांसे में आकर एक व्यक्ति ने 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए। रुपयों को लेकर लोगों के फोन आने पर खोड़निया को इसकी भनक लगी। इसके बाद खोड़निया ने सभी परिचितों को उनके नाम से किसी तरह का लेनदेन नहीं करने की अपील की है। वहीं, इसकी शिकायत साइबर थाने पर भी दी गई है।
सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने बताया कि मंगलवार को सुबह से उनके मिलने वाले और रिश्तेदारों के फोन आने लगे। लोगों ने उन्हें बताया की उनके फोटो लगे व्हाट्सऐप नंबर से मैसेज आया है, जिसमें उनसे पैसों की जरूरत बताकर 20 हजार से 1 लाख रुपए तक मांगे हैं। ये बात सुनकर नरेंद्र खोड़निया भी आश्चर्य में पड़ गए। खोड़निया ने बताया कि उनके अहमदाबाद के एक व्यापारिक दोस्त अमृत ने ठग के झांसे में आकर 20 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए हैं। इसके बाद ठग ने 15 हजार रुपए की ओर डिमांड की तो उसे शक हुआ और सीधे नरेंद्र खोड़निया से बात की।
खोड़निया ने बताया की सुबह से करीब 400 से ज्यादा लोगों के फोन उनके पास आए हैं। सभी लोगों के पास ऐसे ही पैसे की डिमांड के मैसेज भेजे हैं। उन्होंने कहा की उनके नाम से फर्जी फोटो लगाकर व्हाट्सऐप नंबर से पैसे मांगे जा रहे हैं। इसलिए कोई भी व्यक्ति उनके नाम से ऑनलाइन लेनदेन नहीं करे। वहीं, नरेंद्र खोड़निया ने इसकी सूचना साइबर थाना पुलिस को भी दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.