पिता की जायदाद से हक के लिए भटक रही बेटी:भाई पर लगाया फर्जी वसीयत बनाकर जमीन हड़पने का आरोप

डूंगरपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डूंगरपुर में पिता की जायदाद में से हक के लिए एक बेटी दर-दर भटकने को मजबूर है। - Dainik Bhaskar
डूंगरपुर में पिता की जायदाद में से हक के लिए एक बेटी दर-दर भटकने को मजबूर है।

डूंगरपुर में पिता की जायदाद में से हक के लिए एक बेटी दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित बेटी ने अपने भाई पर पिता की फर्जी वसीयत बनाकर जमीन हड़पने और कोर्ट के स्टे के बावजूद जमीन में से प्लॉट काटकर बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ता ने डूंगरपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर भाई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उसे उसका हक दिलाने की मांग की है।

आलम मगरी निवासी जमीला (60) पत्नी फैयाज बैग ने बताया कि वे 3 बहन और एक भाई हैं। जिसमे से उसकी दो बहनों की मौत हो चुकी है। शहर की आलम मगरी मोहल्ले में उसके पिता आलम खां के नाम से खसरा नम्बर 1035 में 11 बीघा 2 बिस्वा कृषि भूमि है। महिला ने बताया कि पिता आलम खां की मौत के बाद उसके छोटे भाई मोहम्मद अयूब (55) ने साल 1996 में पिता की फर्जी वसीयत बनाकर पूरी जमीन अपने नाम करवा ली। जिसके बाद महिला ने कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की जांच में वसीयत पर फर्जी हस्ताक्षर पाए गए थे। महिला ने बताया कि साल 2013 में डूंगरपुर एसडीएम कोर्ट ने इस जमीन विवाद पर दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए थे। जिसमे विवादास्पद स्थल, मौके की स्थिति और दस्तावेज में किसी भी फेरबदल नहीं करने के आदेश दिए थे। उसके बाद भाई मोहम्मद अयूब ने अभी इस जमीन में प्लॉट काटकर बेच दिए हैं। इस पूरे मामले में महिला ने डूंगरपुर एसडीएम को मामले की शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच करने और आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ उसे उसका हक दिलाने की मांग की है।