डूंगरपुर के चौरासी थाना पुलिस ने बेडसा गांव में पति-पत्नी के ब्लाइंड मर्डर का 2 दिन में ही खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है, साथ ही नाबालिग भतीजे को डिटेन किया है। आरोपी छोटे भाई ने अवैध संबंधो के चलते अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
सीमलवाडा डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि 15 सितम्बर को चौरासी थाना क्षेत्र के बेडसा गांव में रामा (50) पुत्र कमजी भगोरा और उसकी पत्नी आशा भगोरा का शव उनके घर में मिला था। किसी अज्ञात ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक रामा के भाई थावरा भगोरा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले के खुलासे के लिए चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान मृतक रामा भगोरा के सबसे छोटे भाई मणिलाल भगोरा पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने मणिलाल भगोरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मणिलाल भगोरा ने अपने सबसे बड़े भाई रामा और अपनी बड़ी भाभी आशा की हत्या अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर करने की बात कबूल की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही नाबालिग भतीजे को डिटेन कर लिया है।
अवैध संबंधों के चलते की हत्या
डीएसपी रामेश्वरलाल ने बताया कि मणिलाल और मृतक का उनकी विधवा भाभी से अवैध संबंध था। मणिलाल ने अपने बड़े भाई रामा को रास्ते से हटाने के लिए ये साजिश रची। 14 सितम्बर की देर रात को मणिलाल और उसका नाबालिग भतीजा तलवार लेकर रामा के घर पहुंचे। इस दौरान नाबालिग भतीजे ने तलवार से सोते हुए रामा और उसकी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार किए। फिलहाल पुलिस मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.