जिले के देवसोमनाथ के निकट कालिका माता मंदिर के नरेला तालवड़ी के मोड़ पर सवारी से भरी बस पलट गई। हादसे में यात्रियों को मामूली चोटें आई। दो जनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के डूंगरपुर वाया देवसोमनाथ होकर बस सलूंबर जा रही थी। बस कालका माता नरेली तलबड़ी के निकट बस अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई। हादसे के दौरान बस में करीब 15 से 20 सवारियां बैठी थी। हादसे में माथु गामड़ा निवासी हीर वृद्ध महिला तथा गोडी आमली फला निवासी भवानी सिंह हादसे में गंभीर चोटें आई। सूचना पर मौके 108 ईएमटी विरल वैष्णव व पायलट जगपाल सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इनका इलाज जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.