अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन डूंगरपुर में रद्द:ओडा पूल के पास पटरियों में आया क्रैक, यात्रियों को बस से किया रवाना

डूंगरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को डूंगरपुर में ही रद्द करने के बाद उदयपुर जाने वाले यात्रियों को बसों से रवाना किया गया।

उदयपुर में केवड़ा की नाल के पास ओडा पूल पर रेलवे पटरियों में क्रैक के बाद अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को डूंगरपुर में ही रद्द कर दिया गया। ट्रेन में बैठी उदयपुर की ओर जाने की सवारियों को बसों से आगे के लिए रवाना किया गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उदयपुर के पास ओडा पूल को विस्फोटक से उड़ाने के बाद रेलवे पटरियों को नुकसान हुआ है। रेल पटरियों में क्रैक आया तो कई नट-बोल्ट उड़ गए या ढीले हो गए। इसके बाद रेलवे की ओर से अहमदाबाद (असारवा) से उदयपुर को जाने वाली ट्रेन को डूंगरपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया। ऐसे में उदयपुर की ओर जाने वाली सवारियों को भी डूंगरपुर स्टेशन पर भी उतार दिया गया। वहीं, रेल की सवारियों को उदयपुर तक रवाना करने के लिए कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। कलेक्टर ने सवारियों को रोडवेज और प्राइवेट बसों में बैठाकर उदयपुर के लिए रवाना कर दिया। इससे सवारियों ने भी राहत की सांस ली। वहीं, बड़ा हादसा होने से भी टल गया।