राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आसपुर के अध्यक्ष उज्जवल सिंह शक्तावत व मंत्री हितेश उपाध्याय ने बताया कि निदेशक प्रारंभिक एव माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने सत्रांत तक सभी बालकों के आधार व जनाधार को शाला दर्पण पर अपडेट करने आदेशित किया गया है। परंतु विद्यालयों में 11 मई से बालको के लिए अवकाश घोषित किया गया है जिससे सभी स्कूली बालक अपने अभिभावकों के साथ धार्मिक यात्रा या परिजनों के वहां मेहमान चले गए हैं।
ऐसे में अभिभावक से संपर्क नहीं हो पा रहा है तथा 17 मई तक परीक्षा एवं मूल्यांकन के कार्य में सभी शिक्षक व्यस्त है। इसी वजह से आधार व जनाधार प्रमाणीकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व मेें शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर आदेश को तत्काल स्थगित रखने तथा अमृतलाल कलाल, सुखदेव उपाध्याय ,भारतसिंह राणावत, देवानंद उपाध्याय, सुदर्शन सिंह चौहान, जीवनलाल दायमा, राहुल भमावत, सुशील जैन, प्रवीण भूपतावत, प्रेमसिंह सिसोदिया, करणसिंह चौहान, रविन्द्र कोठारी, निर्भयसिंह चुंडावत, गजेंद्रसिंह, महेंद्रसिंह चौहान, कमलाकांत पाटीदार, पवन कुमार जैन, लालजी बुनकर आदि शिक्षक पदाधिकारियों ने आदेश को स्थगित रख राहत प्रदान करने की मांग की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.