डूंगरपुर के नए थाने सरोदा को मिले थानाधिकारी:1 एएसआई समेत 15 कॉन्स्टेबल को किया तैनात

डूंगरपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डूंगरपुर जिले के नए सरोदा पुलिस थाने को थानाधिकारी समेत स्टाफ मिल गया है। - Dainik Bhaskar
डूंगरपुर जिले के नए सरोदा पुलिस थाने को थानाधिकारी समेत स्टाफ मिल गया है।

डूंगरपुर जिले के नए सरोदा पुलिस थाने को थानाधिकारी समेत स्टाफ मिल गया है। राजेंद्र सिंह थाने के नए इंचार्ज होंगे। उनके साथ एक एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, तीन अन्य पुलिसकर्मियों को सागवाड़ा थाने में लगाया है।

SP राशि डोगरा ने जिले के सागवाड़ा क्षेत्र में नए पुलिस थाने पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है। सरोदा पुलिस चौकी को इसी साल थाने में क्रमोन्नत किया गया था। एसपी ने सागवाड़ा थाने में तैनात एसआई राजेंद्र सिंह को सरोदा थाने का नया थानेदार लगाया है। उनके साथ पुलिस लाइन से एएसआई शंकरलाल, सागवाड़ा से हेड कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन सिंह, धंबोला से सुखलाल, कोतवाली से महेंद्र सिंह, सागवाड़ा डीएसपी ऑफिस से रामलाल को सरोदा लगाया है। वहीं, कॉन्स्टेबल त्रिलोकपाल सिंह, गणेशलाल, लोकेश, विपेंद्र सिंह, संदीप सिंह, जयपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, संतोषीलाल को सरोदा लगाया है।

इसके अलावा सरोदा चौकी पर लगे एएसआई लक्ष्मणलाल को सागवाड़ा थाना, एएसआई मणिलाल को पुलिस लाइन से सागवाड़ा ओर कॉन्स्टेबल योगेश कुमार को चौकी सरोदा से सागवाड़ा लगाया है। सरोदा थाना शुरू होने से क्षेत्र में गश्त बढ़ेगी। इससे लोगों को राहत भी मिलेगी।