एमएमबी ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने शनिवार को जन्मदिन पर तपस मुक बधिर संस्थान में पहुंचकर बच्चों को फल, बिस्किट, चॉकलेट वितरित किए। परिंडे बांधे। रक्तदान शिविर लगाया। इसमें 21 ने रक्तदान किया और 10ने संकल्प पत्र भरे। वहीं दूसरी ओर ग्रुप की ओर से बांसडवाडा निवासी जयश्री टेलर के निधन पर उसकी दोनों बेटियों को दो माह का राशन कीट व 1000 रुपए की आर्थिक मदद दी गई। इस अवसर पर नगरपरिषद उप सभापति सुदर्शन जैन, बिलाल मकरानी, अब्दुल हाफिज मकरानी, दिनेश सुथार, राजेश दर्जी, सोनू टेलर आदि मौजूद थे। उप सभापति ने दोनों बच्चियों के स्कूल एडमीशन कराने व सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.