सागवाड़ा में खुलेआम बेची जा रही अवैध शराब:2 ढाबों पर डीएसटी टीम ने मारा छापा, संचालक मौके से हुए फरार

डूंगरपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डूंगरपुर में अवैध शराब के खिलाफ डीएसटी टीम ने कार्रवाई की है।

डूंगरपुर में अवैध शराब के खिलाफ डीएसटी टीम ने कार्रवाई की है। डीएसटी ने सागवाड़ा क्षेत्र में 2 ढाबों पर छापेमारी की। ढाबों पर लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। वहीं पुलिस को देखकर दोनों ढाबा संचालक मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने दोनों ढाबा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि सागवाड़ा क्षेत्र में होटल और ढाबों पर अवैध शराब बेची जा रही है। इस पर डीएसटी की टीम चितरी थाना क्षेत्र में पहुंची। खुमानपुर में एक ढाबे पर ग्राहकों को बैठाकर शराब बेची जा रही थी। डीएसटी टीम ने मौके से अलग-अलग ब्रांड के 153 पव्वे, 60 बियर और 38 टीन बियर जब्त की है। डीएसटी टीम ने मौके से मुकेश पुत्र विरमल मीणा निवासी पारडा सकानी को हिरासत में लिया है, जबकि ढाबा संचालक निलेश पुत्र सुरेश कलाल निवासी खुमानपुर फरार हो गया। पुलिस आरोपी निलेश की तलाश कर रही है। वहीं रातडिया में भी एक ढाबे पर छापेमार कार्रवाई की गई। ढाबे पर ग्राहकों को शराब पिलाई जा रही थी। वहीं पुलिस को देखकर ढाबा संचालक शिवनारायण सिंह राठौड़ निवासी रातडिया मौके से फरार हो गया। डीएसटी ने मौके से 51 पव्वे, 1 बोतल शराब और 4 बियर जब्त की हैं। डीएसटी ने पकड़ी गई शराब को चितरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।