डूंगरपुर शहर के वरदान स्कूलके 16 स्टूडेंट्स का राज्य स्तर पर होने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया बोस ने राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रिंसिपल प्रिया बोस ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित कई खेल प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स वर्ग 14 साल, 17 साल, 19 साल में स्कूल के 16 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है। यह स्टूडेंट राज्य स्तर पर भाग लेकर डूंगरपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैडमिंटन में दिग्विजय सिंह मालवीया, क्रिकेट में विवेक गमेती, अमित रोत, भुवन चौबीसा, रग्बी में रूद्र पाटीदार, दीशांत पाटीदार, चिरायु जोशी, आर्यन पाटीदार, कुणाल पाटीदार, ध्रुवी पाटीदार, जाह्नवी पाटीदार, ऋषभ पाटीदार, रोलर स्केट में हीरेन पहाड़, हिना सुथार, शतरंज में कार्तिक पुरोहित, तीरंदाजी में विश्व दीपक रंगोत ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम जिले में रोशन किया।
स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया बोस ने राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सफलता का श्रेय स्टूडेंट्स के साथ-साथ अभिभावक, शारीरिक टीचर लालसिंह सोलंकी, आशीष पहाड़ और जयेश दवे को दिया। संस्था निदेशक सौरभ जैन ने आगामी सालों में स्कूल में खेल मैदान को बेहतर सुविधा युक्त बनवाने और खेल संबंधित विशेष प्रशिक्षण व्यवस्था उपलब्ध करने की बात कही। जिससे स्टूडेंट्स जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.