डूंगरपुर में होटल से पकड़ी 18 हजार की अवैध शराब:बेचने और पिलाने का नहीं था कोई लाइसेंस, 1 आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डीएसटी ने गिरफ्तार आरोपी और अवैध शराब को धंबोला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एक्साइज एक्ट में केस दर्ज किया है। - Dainik Bhaskar
डीएसटी ने गिरफ्तार आरोपी और अवैध शराब को धंबोला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एक्साइज एक्ट में केस दर्ज किया है।

डूंगरपुर में जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने अवैध शराब के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान चलाया। डीएसटी ने सोमवार रात को धंबोला थाना क्षेत्र में एक होटल से विभिन्न ब्रांड की 18 हजार रुपए की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। होटल पर शराब बेचने और पिलाने को लेकर कोई लाइसेंस नहीं था।

एसपी राशि डोगरा डूडी निर्देशन में डूंगरपुर में हाईवे पर होटल, ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत डीएसटी की टीम ने सोमवार रात को धंबोला थाना क्षेत्र में करणी कृपा टर्निंग पॉइंट पर छापेमारी की। इस दौरान होटल पर कई ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही थी और होटल पर खुलेआम शराब बिक रही थी। पुलिस की दबिश से शराबियों में हड़कंप मच गया और वह इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने होटल की तलाशी ली तो विभिन्न ब्रांड की 18 हजार रुपए की बरामद हुई। पुलिस ने प्रकाश (27) पुत्र नाथू मीणा निवासी मेरोप को भी गिरफ्तार किया। डीएसटी ने अवैध शराब और आरोपी को धंबोला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और जांच कर रही है।