प्रभारी सचिव ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक:कृषि विभाग के लक्ष्य और पूर्ति की ली जानकारी, इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

डूंगरपुर4 महीने पहले
महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव और डूंगरपुर प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने सर्किट हाउस में डूंगरपुर के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।

महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव और डूंगरपुर प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने सर्किट हाउस में डूंगरपुर के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं के साथ बजट घोषणा और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। वहीं प्रभारी सचिव ने शहर में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव और डूंगरपुर प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव अपने तीन दिवसीय प्रवास पर डूंगरपुर पहुंचे। डूंगरपुर पहुंचने पर प्रभारी सचिव यादव ने सर्किट हाउस में डूंगरपुर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की मौजूदगी में आयोजित बैठक में प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं के साथ बजट घोषणा और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने रबी की बुवाई को लेकर कृषि विभाग के लक्ष्य और पूर्ति की जानकारी ली। कृषि विभाग के अधिकारी ने जिले में सब्सिडी वाले बीज और खाद की कमी के चलते बुवाई की धीमी गति की जानकारी दी।

प्रभारी सचिव यादव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने एकल नारी और विकलांग बच्चों को 100 प्रतिशत पालनहार योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। वहीं कन्यादान योजना में कम लोगों को लाभान्वित किए जाने पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणा के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने शहर में इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाने का स्वाद चखा और खाना खाने आए लोगों से खाने की गुणवत्ता को लेकर जानकारी ली।