डूंगरपुर में बदमाशों ने युवक को पीटा:जमीन पर गिराकर मारे लात-घूंसे, करीब 10 मिनट तक किया हंगामा

डूंगरपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डूंगरपुर शहर में महारावल स्कूल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर दी।

डूंगरपुर शहर में महारावल स्कूल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की पिटाई कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर लात-घूंसे मारे और मौके से फरार हो गए।

दीपावली को लेकर शहर के बाजारों में सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली। इसी बीच शाम के समय महारावल स्कूल के सामने सड़क पर बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर दिया। बाइक पर आए बदमाशों ने एक युवक की लात घूंसों से पिटाई कर दी। इस बीच युवक के साथ आई महिला और युवती के साथ ही मौजूद लोग बीच बचाव करने लगे, लेकिन बदमाश जमकर हंगामा मचाते रहे। करीब 10 मिनट तक मारपीट और हंगामे के बाद बाइक पर आए युवक मौके से फरार हो गए। वहीं युवक को मारपीट की वजह से चोटें भी आई हैं। मामले में किसी भी पक्ष ने अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।