डूंगरपुर जिले में जिला क्रिकेट संघ की ओर से लक्ष्मण मैदान में आयोजित 11 दिवसीय स्व. करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में लॉयन क्लब ने पहले खेलते हुए यंग स्टार इलेवन को 2 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुशील जैन ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ की ओर से आरसीए के पूर्व आयोजन सचिव स्वर्गीय करुणेश जोशी की स्मृति में 22 नवंबर से शहर के लक्ष्मण मैदान में स्व. करुणेश जोशी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ था। प्रतियोगिता के तहत शनिवार को लक्ष्मण मैदान में फाइनल मुकाबला खेला गया। लॉयन क्लब और यंग स्टार इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें लायन क्लब ने पहले बल्लेबाजी की। लॉयन क्लब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन का लक्ष्य यंग स्टार इलेवन को दिया। इसके बाद यंग स्टार इलेवन ने लॉयन क्लब के दिए लक्ष्य का पीछा किया। यंग स्टार 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 151 रन ही बना पाई और 2 रन से हार गई। जिसके चलते लॉयन क्लब ने प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन हुआ। अतिथियों ने विजेता और उपविजेता रही टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.