डूंगरपुर में जिला निर्वाचन विभाग की ओर से 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सागवाड़ा मणीलाल तीरगर, एईआरओ चौरासी विवेक गरासिया, एईआरओ सागवाड़ा रमेशचन्द्र वडेरा, तहसीलदार निर्वाचन अनिल पण्ड्या, अति.प्रशासनिक अधिकारी कान्तिलाल फलेजा के साथ बीएलओ रतनलाल परमार, अशोक फेरा, जगदीश कुमार, पंकज परमार, हितेष कुमार भट्ट, हुरजमल डामोर, परेश पाटीदार, लीलाराम, मोहनलाल मीणा, जयंतीलाल रोत, कमलेश जैन, रामलाल कटारा, चन्दूलाल जैन, मयूरी दर्जी, पूजा राजपुरोहित, राज डेण्डोर, सागर जोशी, भूपेन्द्रसिंह देवला, महेश कुमार व्यास, हरीश पांडे, भूमिका गांधी, आर्वी व्यास, आर्ची व्यास, रमेश चन्द्र जोशी, वैभव पाठक, राकेश कुमार सालवी, हरिप्रकाश कटारा, राकेश वैष्णव, आरती मेघवाल, रायसिंह अहाडा, हितेन्द्र माल, लक्ष्मण रोत को शिवनाथ डामोर को सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख सूर्या अहारी और सभापति नगर परिषद अमृतलाल कलासुआ ने सभी मतदाताओं से आने वाले चुनावों में निर्भिक रूप से मतदान करने की अपील की। चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों की योग्यताओं को देखते हुए मतदान करने आव्हान किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिका लक्ष्मीनारायण मंत्री ने संक्षिप्त पुनक्षण कार्यक्रम में डूंगरपुर जिले की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मी नारायण मंत्री, सभापति अमृतलाल कलासुआ, जिला प्रमुख सूर्या अहारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.