सीमलवाड़ा ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आशाओं की बैठक मंगलवार को सीमलवाड़ा स्थित महादेव मंदिर में आयोजित हुई। भारतीय मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जैन के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन पर चर्चा की गई। इसे लेकर 16 दिसंबर को जयपुर में विधानसभा का घेराव करने डूंगरपुर से भी कार्यकर्ता जाएंगी।
सीमलवाड़ा में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी संगठन की कार्यकर्ताओं, सहायिका, आशाओं की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया। संरक्षक प्रकाश पंड्या और भारतीय मजदूर संघ की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जैन मौजूद रहे। प्रकाश पंड्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 45 सालों से सरकार के हर छोटे-बड़े कार्यों ने अपनी महती भूमिका निभाती आ रही हैं। फिर भी उनके साथ सरकार की ओर से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के 36 प्रकार की सरकारी योजनाओं व कार्यों को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करती आ रही है। बावजूद उन्हें मजदूर के बराबर का वेतन भी नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर संगठन द्वारा सरकार व प्रशासन को समय-समय पर ज्ञापन देकर मांगों को मनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा आज तक कोई सकारात्मक पहल नहीं करने के कारण 16 दिसंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन द्वारा जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को राज्य कर्मचारी घोषित करने और नहीं करने तक न्यूनतम 21 हजार मानदेय देने, ग्रेजुएटी 5 लाख व रिटायर के बाद 5 हजार प्रति माह देने की मांग की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.