अवैध बजरी खनन पर डीएसटी ने की कार्रवाई:सोम नदी से हो रहा था खनन, 1 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर जब्त

डूंगरपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
साबला थाना क्षेत्र में मोदपुर के पास सोम नदी पेटे में अवैध बजरी खनन के खिलाफ डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त किया है। - Dainik Bhaskar
साबला थाना क्षेत्र में मोदपुर के पास सोम नदी पेटे में अवैध बजरी खनन के खिलाफ डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त किया है।

साबला थाना क्षेत्र में मोदपुर के पास सोम नदी पेटे में अवैध बजरी खनन के खिलाफ जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने कार्रवाई की है। डीएसटी ने बजरी खनन करते एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वहीं, बजरी माफियाओं की तलाश की जा रही है।

एसपी राशि डोगरा डूडी ने बताया की जिले में अवैध कारोबार और खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सोम नदी में मोदपुर के पास अवैध बजरी खनन की शिकायत मिली थी। इस पर एएसपी सुरेश कुमार के निर्देशन में जिला स्पेशल पुलिस (डीएसटी) की टीम मोदपुर सोम नदी पेटे में पहुंची। नदी पेटे में जेसीबी से बजरी का खनन किया जा रहा था। बजरी निकालकर ट्रैक्टर में भर रहे थे।

पुलिस टीम को देखते ही बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया और भाग गए। डीएसटी ने जेसीबी के साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। पकड़े गए दोनों ही वाहनों को साबला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं, कार्रवाई की सूचना खनन विभाग को भी दे दी गई है। मामले में अब खनन विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।