मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत डूंगरपुर जिले के 108 दिव्यांगजन को जल्द ही मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलेगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए 181 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। कलेक्टर की ओर से गठित कमेटी में अनुमोदन के बाद यह लिस्ट निदेशालय को जाएगी और फिर पात्र लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बजट में दिव्यांगजन को राहत देने के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल देने की घोषणा की थी, जिसके तहत पूरे प्रदेश में 5 हजार सहित डूंगरपुर जिले में 108 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण करने का लक्ष्य दिया है। शर्मा ने बताया कि लक्ष्य मिलने के बाद दिव्यांगजन से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिले में 108 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के मुकाबले 181 आवेदन मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। आवेदनों की जांच करने के बाद में कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी कमेटी में अनुमोदन के बाद चयन सूची निदेशालय भेजी जाएगी। इसके बाद निदेशालय से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर दिव्यांगों को बांटी जाएगी।
ऐसे होगा दिव्यांगों का चयन
डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए कई प्रावधान किए है। पहली श्रेणी में किसी भी आयु वर्ग के वे दिव्यांग जो किसी कॉलेज में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहे हैं। दिव्यांगता 40 फीसदी या उससे अधिक हो उनको पात्र माना गया है। वहीं दूसरी श्रेणी में 15 साल से 29 साल तक के दिव्यांगजन जो किसी स्कूल में नियमित छात्र के रूप में पढ़ते है। उन्हें भी योग्य व पात्र माना गया है। वहीं 30 साल से 45 आयु तक के वो दिव्यांग जो खुद का रोजगार करते हैं, उनको भी लाभ दिया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.