17.5 हजार रुपए में कराई थी रेप पीड़िता की डिलीवरी:पुलिस ने फर्जी बंगाली डॉक्टर को पकड़ा, 5 हजार नकदी की बरामद

डूंगरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस ने आरोपी बंगाली डॉक्टर विश्वजीत विश्वास के कब्जे से गर्भपात करवाने की एवज में लिए रुपयों में से 5 हजार रुपए भी बरामद किए है। - Dainik Bhaskar
पुलिस ने आरोपी बंगाली डॉक्टर विश्वजीत विश्वास के कब्जे से गर्भपात करवाने की एवज में लिए रुपयों में से 5 हजार रुपए भी बरामद किए है।

डूंगरपुर की चौरासी थाना पुलिस ने रेप पीड़िता का गर्भपात करने वाले आरोपी फर्जी बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी फर्जी डॉक्टर ने 17 हजार 500 रुपए लेकर रेप पीड़िता का गर्भपात किया था। प्री मैच्योर डिलीवरी के कारण नवजात मृत पैदा हुआ था, जिसको रेप के आरोपी युवक ने जंगल में ले जाकर दफना दिया था।

थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि 22 जनवरी को कांकरादरा में फर्जी बंगाली डॉक्टर विश्वजीत विश्वास निवासी पश्चिम बंगाल ने गर्भपात करवाया था। गर्भपात करवाने के लिए आरोपी फर्जी बंगाली डॉक्टर ने 17 हजार 500 रुपए लिए थे। इसके बाद ही उसने रेप पीड़िता का गर्भपात करवाया। प्री मैच्योर डिलीवरी के कारण नवजात मृत पैदा हुआ था। इसके बाद रेप के आरोपी युवक ने जंगल में ले जाकर दफना दिया था। केस दर्ज होने के बाद आरोपी बंगाली डॉक्टर विश्वजीत विश्वास फरार हो गया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बंगाली डॉक्टर के कांकरादरा में क्लिनिक पर आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने घेरा डालकर आरोपी बंगाली डॉक्टर विश्वजीत विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बंगाली डॉक्टर विश्वजीत विश्वास के कब्जे से गर्भपात करवाने की एवज में लिए रुपयों में से 5 हजार रुपए भी बरामद किए है। फिलहाल पुलिस आरोपी बंगाली डॉक्टर से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें-:

20 साल से फर्जी दवाखाना चला रहा था झोलाछाप:4 साल पहले एक मरीज की हो गई थी मौत, पुलिस ने किया डिटेन