हेड मास्टर के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोए बच्चे:बोले- हमें छोड़कर मत जाओ सर, सोशल मीडिया शेयर हो रहा VIDEO

डूंगरपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
​​​​​​​सीमलवाड़ा ब्लॉक के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल डूका के हेड मास्टर का ट्रांसफर दूसरी स्कूल में होने पर बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे।

सीमलवाड़ा ब्लॉक के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल डूका के हेड मास्टर का ट्रांसफर दूसरी स्कूल में हो गया। ट्रांसफर से स्कूल के बच्चे इतने दुखी हो गए कि टीचर को पकड़कर रोने लगे। बच्चों और उनके गुरु के बीच के प्यार के इस VIDEO को देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है।

गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल डूका के हेड मास्टर कालूराम डामोर का ट्रांसफर दूसरे गांव में हो गया है। ट्रांसफर होने के बाद जब बुधवार को हेड मास्टर कालूराम डामोर स्कूल से रिलीव होकर जाने लगे तो स्कूल के स्टूडेंट भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुके। कालूराम सिंह डामोर पिछले 1 साल से स्कूल के हेडमास्टर हैं। वे स्कूल में बच्चों को हिंदी पढ़ाया करते थे। शायद यही उनकी कमाई थी कि जब उनका ट्रांसफर हुआ तो बच्चे भावुक हो गए और गले लगकर रोने लगे। गांव के सामान्य घरों से आने वाले बच्चे अपने टीचर को जाने नहीं देना चाहते थे।

बच्चों ने अपने हेड मास्टर से कहा की गुरुजी हमें छोड़कर मत जाओ, लेकिन सरकारी नौकरी में आना-जाना तो नियम है। बच्चों को समझाते कालूराम भावुक होकर इतना ही कह पाए कि मन से पढ़ना, खूब तरक्की करना। गुरुजी की विदाई का VIDEO उनके साथी टीचर मनोज डामोर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। VIDEO सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। बच्चों और उनके गुरु के बीच के प्यार के इस VIDEO को देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है।