जयपुर जा रही 2 ट्रैवल्स बसों पर पर पथराव:साइड के शीशे टूटे, किसी यात्री को नहीं आई चोट

डूंगरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सागवाड़ा से जयपुर की ओर जा रही 2 ट्रैवल्स बसों पर बदमाशों के पथराव करने से साइड के शीशे टूट।

रात के समय जिले की सड़कों पर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लगातार वाहनों पर पथराव और लूटपाट की वारदातों से लोगों में खौफ का माहौल है, लेकिन पुलिस बदमाशों को पकड़ने में नाकाम हो रही है। सागवाड़ा से जयपुर की ओर जा रही 2 ट्रैवल्स बसों पर बदमाशों ने पथराव किया। इससे बसों के शीशे टूट गए। हालांकि इससे किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

अनिता माया ट्रैवल्स के मैनेजर वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि उनकी एक बस और जाखड़ ट्रैवल्स की बस सागवाड़ा से जयपुर की ओर जा रही थी। वरदा थाने से आगे निकलते ही हिराता गांव के पास बदमाशों ने बसों पर पथराव कर दिया। इससे बसों के साइड के शीशे टूट गए। बस में सावरियां भी बैठी हुई थी, जिस वजह से सवारियां डर गई।

वहीं, ड्राइवर ने सजगता दिखाते हुए बस को डूंगरपुर तक ले आए। गनीमत रही की पथराव में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि शीशे टूटने की वजह से बस के सभी शीशे बदले गए। इसके बाद ही जयपुर के लिए रवाना किया।