खून की उल्टियां होने से मजदूर की मौत:गेहूं की फसल काटते समय अचानक बिगड़ी तबीयत

डूंगरपुर7 दिन पहले
मजदूर की गेहूं की फसल काटते समय खून की उल्टियां होने से मौत हो गई।

दोवड़ा थाना क्षेत्र के सवगढ़ में एक मजदूर की गेहूं की फसल काटते समय खून की उल्टियां होने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

दोवड़ा थाने ने हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल ने बताया कि घटना सवगढ़ गांव में सोमवार शाम के समय हुई। गोविंद कलाल निवासी सवगढ़ ने बताया कि उसके खेतों में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है। फसल कटाई के लिए रमेश (40) नानजी मीणा निवासी करजी कल्याणपुर को मजदूरी करने बुलाया था। शाम के समय गेहूं की कटाई चल रही थी। उसी समय रमेश की अचानक तबीयत खराब हो गई और खून की उल्टियां होने लगी और बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा। इस पर खेत में काम कर रहे दूसरे लोग दौड़कर आए, लेकिन रमेश की मौत हो गई। घटना के बाद करजी से उसके परिवार के लोग आ गए। घटना की सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इसके बाद मंगलवार को शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी लेकर आए। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।