डूंगरपुर अब उदयपुर और अहमदाबाद से रेल से जुड़ा:असारवा और उदयपुर से डूंगरपुर के लिए ट्रेन, पीएम मोदी ने की रवाना

डूंगरपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन डूंगरपुर और उदयपुर के लिए पहली रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। - Dainik Bhaskar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन डूंगरपुर और उदयपुर के लिए पहली रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन डूंगरपुर और उदयपुर के लिए पहली रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी समय पर उदयपुर से भी दूसरी ट्रेन रवाना हुई। इससे डूंगरपुर अब उदयपुर और अहमदाबाद से रेल सेवा से जुड़ गया है।

रेललाइन के उद्घाटन को लेकर डूंगरपुर स्टेशन पर वर्चुअली कार्यक्रम हुआ। डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, रेलवे के एडीआरएम संजीव कुमार समेत कई मौजूद रहे। शाम 6 बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई तो डूंगरपुर स्टेशन पर मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे। इसी समय पर उदयपुर स्टेशन से भी दूसरी ट्रेन असारवा के लिए रवाना हुई। दोनों ट्रेन डूंगरपुर स्टेशन पर भी रुकेगी। सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि डूंगरपुर से उदयपुर और अहमदाबाद की ट्रेन शुरू होने से अब डूंगरपुर का पर्यटन और व्यापारिक दृष्टि से विकास होगा। डूंगरपुर जिला आने वाले समय में जयपुर, दिल्ली ओर मुंबई से जुड़ जाएगा, जिसका फायदा गुजरात और मुंबई में रोजगार करने वाले लोगों को मिलेगा।