सदर थाना क्षेत्र के आसेला गांव में पहाड़ी पर संदिग्ध अवस्था में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। नाबालिग का शव औंधे मुंह गिरा हुआ था। वहीं, गले में चुनरी से फंदा भी लगा हुआ था। किशोरी शनिवार रात से घर से गायब थी। परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि आसेला फला बामनिया निवासी रमेश रोत ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह ओर उसकी 17 साल की बेटी रेखा रोत अहमदाबाद में मजदूरी करते हैं। परिवार में किसी की मौत होने के कारण रमेश और रेखा रोत घर पर आए हुए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार रात को रेखा बिना बताए घर से निकल गई थी। वहीं, फोन भी बंद कर दिया था। पिता रमेश ने बताया कि रात को उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
रविवार दोपहर बाद आसेला सरपंच हीरालाल ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी कि आसेला गांव के पास पहाड़ी पर एक नाबालिग लड़की का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने नाबालिग की पहचान रेखा रोत के रूप में की। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। किशोरी का शव औंधे मुंह गिरा हुआ था। वहीं, उसके गले में चुनरी का फंदा भी लगा हुआ था। परिजनों ने किशोरी की हत्या करने का अंदेशा जताया है।
पुलिस ने शव को मौके से उठावाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। वहीं, परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.