हनुमानगढ़ जिले में हेरोइन के साथ ही नशीली दवा का बड़ा नेटवर्क संचालित हो रहा है। टाउन के सिकलीगर मोहल्ला में एक किराए के मकान से 9 हजार नशीली गोलियों सहित 1 युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को नशीली दवा घर पर रखने की एवज में 5 हजार रुपए खर्चा मिलता था। उसके घर पर नशीली दवा का स्टॉक करने वाला मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
सीआई दिनेश सारण ने बताया कि ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत सूचना मिली कि वार्ड 35 सिकलीगर मोहल्ला में एक व्यक्ति घर पर नशीली दवा का स्टॉक कर बेच रहा है। इस पर पुलिस टीम ने महेंद्र सिकलीगर के किराए के मकान में रहने वाले सुनील कुमार पुत्र भानीराम कुम्हार के घर दबिश देकर तलाशी ली तो बेड में छिपाए 18 डिब्बों में ट्रामाडॉल की 9 हजार टेबलेट बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सुनील कुमार ने बताया कि बरामद नशीली दवा बबलू सिकलीगर की है, जो नशीली दवाएं बेचता है। बबलू ने ही उसे कहा था कि वह पुलिस की नजर में है और नशीली दवा पकड़ी नहीं जाए इसलिए वह अपने घर पर दवा रख लेगा तो वह उसे हर महीने 5 हजार रुपए देगा। सुनील ने बताया कि वह पहले ड्राइवरी करता था। इस बीच वह मकान में किराए पर रहने वाली सीमा देवी के संपर्क में आया, जो उसे अपना बेटा समझती थी। वह उसके पास ही रहने लग गया। उसकी मुंहबोली मां की पिछले दिनों मौत हो गई। बबलू उसके पास दवा स्टॉक करता और बीच-बीच में आकर ले जाता था।
दिल्ली, जयपुर, जोधपुर और सीकर से आ रही नशीली दवाएं
जिले में नशीली दवाएं दिल्ली, जयपुर, सीकर और जोधपुर के रास्ते आ रही हैं। नशे के सौदागर इन शहरों से अवैध रूप से नशीली दवा का कारोबार कर रहे हैं, जो पार्सल भिजवाने के साथ बसों से भी सप्लाई दे रहे हैं। पिछले 3 सालों में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की है। साल 2022 में नशे के खिलाफ एनडीपीएस के 311 मुकदमे दर्ज कर 720 लोगों को गिरफ्तार कर 128 वाहन जब्त किए गए। इस दौरान पुलिस ने 3 लाख 45 हजार 436 नशीली गोलियां बरामद की। वहीं साल 2021 में 5 लाख 38 हजार 145 नशीली गोलियों के साथ ही 90 शीशी जब्त की गई थी।
एसपी बोले- पुलिस कर रही निरंतर कार्रवाई, आमजन भी करें सहयोग
एसपी डॉ. अजयसिंह राठौड़ का कहना है कि पुलिस नशे के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। पुलिस मित्रों के माध्यम से भी आमजन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आमजन भी सहयोग करें, तभी जिले को नशामुक्त किया जा सकता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.