सदर पुलिस थाने की टीम की नाकाबंदी को देखकर 2 तस्कर पोस्त से भरी कार को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 152KG डोडा पोस्त भरा हुआ था। मौके से पोस्त बरामद कर कार जब्त कर पुलिस ने फरार हुए दोनों अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बुधवार रात करीब नौ बजे हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन पर गांव मक्कासर और डबलीराठान के बीच स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग करने लगी। इसी दौरान रात्रि करीब 12.50 बजे पीलीबंगा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। सामने पुलिस की नाकाबंदी देख कार सवार घबरा गए और अचानक नाकाबंदी स्थल से करीब 250 मीटर की दूरी पर कार को सड़क से नीचे उतार रोक दिया। कार रूकते ही उसमें सवार दो जने खेतों से होते हुए भागने लगे।
पुलिस ने दोनों का पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उनका पता नहीं चला। कार की तलाशी ली तो उसमें रखे कट्टों में 1 क्विंटल 52 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने फरार हुए दोनों अज्ञात जनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच गोलूवाला थाना प्रभारी एसआई भजनलाल लावा कर रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.