हनुमानगढ़ के टाउन की धानमंडी में 2 अलग-अलग फर्मों पर काम करने वाले मजदूरों का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि करीब 6 मजदूरों ने 2 लोगों की पिटाई कर दी। दोनों मजदूरों को गंभीर चोट आई है। मामले में टाउन पुलिस थाना में 2 नामजद और 5-6 अन्य मजदूरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि सन्नी (25) पुत्र नागरमल धानका निवासी इन्द्रा चौक, वार्ड 63, श्रीगंगानगर ने लिखित रिपोर्ट दी कि वह हनुमानगढ़ टाउन की धानमंडी में बलराम कृष्ण की दुकान पर काम करता है और दुकान पर ही रहता है। वह 12 नवंबर को रात साढ़े 10 बजे आकाश पुत्र गोविन्द के साथ खाना खाने होटल पर जा रहा था। रास्ते में धानमंडी के गेट पर बाबू पुत्र भगवानदास, गगन और 5-6 लोग मिले। ये सब बालकिशन भगवान दास की दुकान पर काम करते हैं। इन लोगों ने दोनों को पकड़ कर मारपीट की और गालियां दी। हंगाने की आवाज सुनकर विनोद कुमार पुत्र धर्मपाल और अन्य लोग मौके पर आए और उन्हें राजकीय अस्पताल लेकर गए। वहीं मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.