नशीली दवाइयों के साथ तस्कर गिरफ्तार:550 टेबलेट एटी वन 2mg, 37 किट इंजेक्शन बरामद

हनुमानगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भिरानी थाना पुलिस ने नशीली गोलियों और इंजेक्शन की खेप पकड़ी है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
भिरानी थाना पुलिस ने नशीली गोलियों और इंजेक्शन की खेप पकड़ी है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है।

हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों और इंजेक्शन की खेप पकड़ी है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 550 टेबलेट एटी वन 2mg, 60 टेबलेट ट्रमजाइड 5आर, 37 किट इंजेक्शन और मिस्प्रोस्टल टेबलेट बरामद की। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने 4 दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

भिरानी थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि एसपी डॉ. अजय सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के अभियान के तहत कस्बे में नाकाबंदी और गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब पुलिस टीम आम मेहरिया से बासड़ा पहुंची तो सड़क किनारे बने पानी के कुंड के पास बासड़ा की ओर से पैदल आते हुए एक व्यक्ति नजर आया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 550 टेबलेट एटी वन 2mg, 60 टेबलेट ट्रमजाइड 5आर, 37 किट इंजेक्शन और मिस्प्रोस्टल टेबलेट बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान विकास कुमार (25) पुत्र महेंद्र कुमार निवासी शेरड़ा के रूप में हुई है। भिरानी थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर जांच गोगामेड़ी थानाप्रभारी अजय कुमार को सौंपी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने सुरेश से नशीली दवाओं की डिलीवरी लेने की बात कही है। फिलहाल गोगामेड़ी पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है।