आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया AEN का घेराव:सरचार्ज के नाम पर वसूली बंद करने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

हनुमानगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरचार्ज के नाम पर वसूली बंद करने और बिजली बिलों की तारीख बढ़ाने की मांग की।

बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर वसूली और बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के बैनर तले लोगों ने बुधवार को हनुमानगढ़ टाउन स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एईएन का घेराव किया। इस दौरान मांग नहीं माने जाने पर ऑफिस के सामने बेमियादी धरना शुरू करने की चेतावनी दी। इससे पहले ऑफिस का घेराव कर रहे आप कार्यकर्ताओं और लोगों ने एईएन की गैर मौजूदगी में उनके चैंबर की मेज थपथपाते हुए जमकर नारेबाजी की।

आम आदमी पार्टी के जिला को-ऑर्डिनेटर सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की सरकार के मुखिया गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहां घोषणा की जा रही है कि गुजरात और हिमाचल में 300-300 यूनिट फ्री दी जाएगी। दूसरी तरफ राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं पर छोटे-छोटे टैक्स लगाकर चौथ वसूली का अभियान चला रखा है। इस अभियान के जरिए राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं की चमड़ी उतारी जा रही है। इस महीने आए हर तीसरे बिल में सरचार्ज के नाम से 2000 से 15 हजार रुपए तक लोगों से अवैध वसूली की जा रही है। पिछले बिल तक बकाया राशि के नाम पर कहीं 5, 10, 50 तो कहीं 100 रुपए बिल में जोड़े गए हैं।

बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की सरकार और राजस्थान का बिजली विभाग दोनों मिलकर प्रदेश के लोगों को लूट रहे हैं। इसके खिलाफ बार-बार धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में डिस्कॉम के सहायक अभियंता का घेराव किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे दो मुख्य मांगें हैं। पहली सरचार्ज के नाम पर वसूली बंद की जाए। दूसरी जिन बिलों को अब तक नहीं भरा गया है, उन बिलों को भरने की तारीख में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को बिल भरने से एक या दो दिन पहले बिलों का वितरण होता है और अंतिम तिथि निकलने पर पैनल्टी वसूली जाती है। बेनीवाल ने चेतावनी दी कि यदि डिस्कॉम ने मांग नहीं मानी तो उपभोक्ताओं को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।